छात्र - छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली
बस स्टैण्ड में चलाया स्वच्छता अभियान
” पूरा गाँधी जी का सपना हो, स्वच्छ भारत अपना हो। ” जैसे नारे लगाते हुए शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही के सैकड़ों छात्र - छात्राओं, रा.से.या. के स्वयं सेवकों एवं अधिकारी/कर्मचारियों ने स्वच्छता पद यात्रा एवं स्वच्छता रैली निकाली। इस रैली का आरम्भ श्री प्रमोद कुमार जैन, अध्यक्ष जनभागीदारी प्रबंधन समिति शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही एवं स्वच्छता पखवाड़ा के संयोजक प्रो.(श्रीमती) चन्दना बोस ने हरी झंडी दिखा कर किया। स्वच्छता रैली शासकीय महाविद्यालय से शुरू होकर धमतरी चैंक होते हुए बस स्टैंड तक पहुंचा। बस स्टैंड, गुण्डरदेही में साफ - सफाई कर आस - पास के दुकानदारों एवं आम नागरिकों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया गया। स्वच्छता को पूरे देश में जनआंदोलन का स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर के दौरान शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में स्वच्छता ही सेवा थीम पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसकी शुरूआत 15 सितम्बर को प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर द्वारा महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र - छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ हुआ। इस अवसर पर इन्होंने स्वच्छ, स्वस्थ और नवीन भारत के निर्माण के लिए सभी को पूरे मनोयोग से स्वच्छता अभियान से जुड़ने का संकल्प दिलाया।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ही दिनांक - 18.09.2017 को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। घर - घर जाकर लोगों को स्वच्छता के संबंध मे जागरूक किया गया। रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.ए.के.पटेल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अन्य कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जिसमें नारा लेखन, कक्षा स्वच्छता प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन महत्वपूर्ण हैं।
स्वच्छता अभियान से पूर्व दिनांक - 11.09.2017 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के भाषण का सीधा प्रसारण महाविद्यालय में छात्र - छात्राओं को दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रमोद कुमार जैन, अध्यक्ष जनभागीदारी प्रबंधन समिति शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही ने छात्र - छात्राओं को विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने को कहा।
इस स्वच्छता रैली एवं श्रमदान में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.के.डी.चावले, प्रो.डी.एस.सहारे, डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद, डाॅ.ए.के.पटेल एवं अतिथि प्राध्यापकों डाॅ.पूजा सिंह, डाॅ.तृप्ति राजपूत, डाॅ.तारेश्वरी गजपाल, प्रो.निशा देशलहरे, प्रो.दशरथ कुमार जोशी, श्री थान सिंह साहू, श्री जयप्रकाश यदु का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मिला।