// शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुंडरदेहीके छात्र छात्राओं ने चलाया वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान । //
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुंडरदेही के छात्रों ने कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया, साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लेने में लोगों की मदद की। इस दौरान कुछ छात्र-छात्राओं ने अपने वैक्सीन के दूसरे डोज को लगवा कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आने का आग्रह किया। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार पटेल ने बताया कि लोगों को कोविड से बचने केलिए वैक्सीनेशन कराना जरूरी है। और हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं समय-समय पर वैक्सीनेशन सेन्टर में सहायता के लिए आगे आते रहे हैं। प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) श्रद्धा चंद्राकर ने वैक्सीनेशन सेन्टर में सहायता करने वाले सभी छात्र-छात्राओं की सराहना की। इस जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक मोहित निषाद, रामेश्वर, दलनायक - भूपेश कुमार, हेमेश्वर, संदीप, अजय कुमार, गुलशन, करन, भैगेश्वर एवं अन्य स्वयं सेवक उपस्थित थे।