स्वीप प्लान 2021
Venue : शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद
Date : 29-10-2021
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुंडरदेही में दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत "सदन की राय में निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी" विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में 22 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी बात पक्ष और विपक्ष में रखी ।कई छात्र छात्राओं ने इसके पक्ष में बात रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं के भागीदारी को लेकर जोरदार तर्क रखे। वहीं कई छात्र छात्राओं ने लैंगिक समानता के लिए निर्वाचन के साथ-साथ कई दूसरे प्रक्रियाओं को शामिल करने पर बल दिए । इस प्रतियोगिता का आरंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती श्रद्धा चंद्राकर ने बताया कि समाज की आधी जनसंख्या जब तक निर्वाचन सहित सभी क्षेत्रों में समान , सक्रिय और निष्पक्ष रूप से भागीदार नहीं बनती है तब तक देश समानता नहीं आ सकता है । कार्यक्रम के संयोजक डॉ निगार अहमद ने बताया कि महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालोद भेजा जाएगा और उन्हें वहां वहां प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर नगद पुरस्कार दिया जाएगा । कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए प्राध्यापक डॉ अभिषेक कुमार पटेल ने बताया कि हमारे देश के संसद में अभी भी महिलाओं की भागीदारी 12% से ज्यादा नहीं है ऐसे में जरूरी है कि महिलाएं निर्णय प्रक्रिया के हर स्तर पर समान रूप से भागीदार बने। इसके लिए जरूरी है वे निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाता के रूप में साथ ही उम्मीदवार के रूप में भी अपनी स्वतंत्र पहचान बनाएं और अपनी स्वतंत्र चेतना और इच्छा से अपने वोट का इस्तेमाल करें साथ ही अपने शक्ति को पहचाने। तभी वास्तविक रूप से लैंगिक भेदभाव समाप्त हो पाएगा और महिला सशक्तिकरण का दौर शुरू होगा। कार्यक्रम के संचालन में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहयोग दिया।