विश्व एड्स दिवस 2021
Venue : शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद
Date : 01-12-2021 12:00:00 AM
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय गुंडरदेही में आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय गुंडरदेही में राजनीति विज्ञानं विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना ,रेड क्रॉस, रेड रिबन क्लब एवं छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एड्स और एचआईवी के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले नारे लगाते हुए महाविद्यालय परिसर से बघमरा गांव होते हुए धमतरी चौक से बस स्टैंड गुंडरदेही तक रैली निकाला। महाविद्यालय में एड्स जागरुकता को लेकर रंगोली और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और युवाओं को एचआईवी एड्स से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ त्रिलोक टंडन, एड्स काउंसलर स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही ने छात्र छात्राओं को एड्स और एचआईवी के संक्रमित होने के कारणों पर छात्र छात्राओं से खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इस रोग से लड़ने का एकमात्र उपाय है जागरूकता और युवा सबसे ज्यादा इसके शिकार होते हैं, इसलिए युवाओं को जागरूक होने और दूसरों को जागरूक करने का कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक पटेल ने छात्र छात्राओं को एचआईवी एड्स के प्रति सचेत रहने एवं इस समस्या पर एवं दूसरों को सचेत करने का संदेश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कुशल साहू ने भी छात्र-छात्राओं के बीच अपनी अनुभव को साझा किया। इस कार्यक्रम में बालोद के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कौशल गजेंद्र ने भी छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। महाविद्यालय की वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. निगार अहमद ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. डी.आर.मेश्राम, डॉ. के.डी. चावले, प्रो.डी.एस. सहारे एवं अतिथि व्याख्याता सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विश्व एड्स दिवस 2021 Photos