भूगोल विभाग कार्यपरिषद का गठन 2022
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही के भूगोल विभागद्वारा कार्य परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय व्याख्यान मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में श्रीजी.पी.पाठक (भूगोल विभागाध्यक्ष) शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा बालोद ने पर्यावरण एवं पारिस्थैतिक तंत्र में हो रहे बदलाव विषय पर व्याख्यान दिया। महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.के.डी.चावले नें कार्यपरिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नाम की घोषणा की जिसमें कु. दीपमाला देशमुख – अध्यक्ष, कु.भारती देशमुख –उपाध्यक्ष, कु.वीणा निषाद – सचिव, कु.स्वीकृति - सहसचिव तथा कार्यकारिणी सदस्य - वरूण कुमार, चंदन कुमार, केशव कुमार, हिमांचल, टीकेश्वर बारले, कु.काजल इत्यादि शामिल हैं। मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा केप्राचार्य श्री आर.के. तिवारी ने कार्यपरिषद के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं कोरोना काल के बाद पुनः पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए छात्र - छात्राओं को कहा। प्रो.डी.एस.सहारे ने कहा कि विद्यार्थी जीवन, जीवन का स्वर्ण काल है, जिसमें सभी अपना सर्वांगीण विकास करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियोंको अपने समय का सदुपयोग करने को कहा । डॉ.अभिषेक पटेल ने भूगोल विभाग के छात्र -छात्राओं को मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर बधाई दिया एवं आगे भी यह परम्परा बनाये रखने की सलाह दी। डॉ.(श्रीमती) निगार अहमद ने मॉडल प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम की घोषणा कर उनके बेहतरिन प्रयास के लिए बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक कु. शिखा श्रीवास्तव एवं अतिथि प्राध्यापक - श्रीमती गिरजा वर्मा, डॉ. पोखराज शर्मा, कु. कृति एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ कार्यक्रम में शामिल हुऐ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालयके प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने भूगोल के पठन - पाठन के साथ सामाजिक कार्यो में सक्रियता को सहारा और इस जज्बे को बनाये रखने की सलाह दी। विभागाध्यक्ष डॉ. तृप्ति राजपूत ने आभार प्रदर्शन किया।