नृत्य एवं संगीत कार्यशाला 2022
Venue : शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद
Date : 04-06-2022
‘‘शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में आयोजित किया गया एकदिवसीय नृत्य एवं संगीत कार्यशाला’’
बालोद जिला सांस्कृतिक रूप से समृद्ध माना जाता है। इस क्षेत्र के छात्र - छात्राओं के नृत्य एवं संगीत कला को निखारने के लिए शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में एक दिवसीय नृत्य एवं संगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 50 से अधिक छात्र - छात्राओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉ.(श्रीमती) सरिता श्रीवास्तव, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धनोरा प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना एवं नृत्य निर्देशक रही। राष्ट्रीय जोनल एवं राज्य स्तर पर अनेक पुरस्कारों से सम्मानित एवं ऑल इंडिया क्लासिकल डांस कंपीटिशन में तीन बार प्रथम पुरस्कृत, भारत भवन एवं साउथ सेंट्रल जोन के अनेक मंच प्रदर्शन, दूरदर्शन आर्टिस्ट पिछले 35 वर्षो से जुड़ी हुई है एवं निर्णायक का अनुभव रखते हैं। तत्कालिन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह एवं उपराष्ट्रपति हिदायततुल्ला जी के समक्ष प्रदर्शन कर चुकी है, जो कि रायगढ़ घराना से ताल्लुक रखती हैं। प्रसिद्ध संगीतकार डॉ. (श्रीमती) शीला विजय प्रोफेसर, शासकीय महाविद्यालय, भिलाई - 03 ने छात्र - छात्राओं को सुर, ताल, लय एवं गाने के बारीकियों से परिचित कराया। इस दौरान योगेन्द्र कुमार (B.Sc.-III) ने बांसुरी वादन एवं हिरामन (M.A.-Political Science) ने तबला वादन कर सुन्दर प्रस्तुति दिया। गरिमा (B.Sc.-III), दीपमाला (M.A. Geography) ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देकर अपनी कला का परिचय दिया इस कार्यशाला में 6 जुलाई को नैक टीम के समक्ष होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ.(श्रीमती) निगार अहमद ने किया अतिथियों का स्वागत प्रो.डी.एस.सहारे एवं डॉ.अभिषेक कुमार पटेल ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इस अवसर पर प्रो. शिखा श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक, सूक्ष्मजीव विज्ञान एवं अतिथि प्राध्यापक डॉ. तृप्ति राजपूत उपस्थित रहे है।
नृत्य एवं संगीत कार्यशाला 2022 Photos