‘‘ एकता दिवस के रुप में मनाया गया पटेल जयंती ’’
महाविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म की सालगिरह को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। ष् राष्ट्रीय एकता दिवस ष् कार्यक्रम की शुरूआत सरदार वल्लभभाई पटेल की छायाचित्र पर पुष्पांजली के साथ हुआ, इसके उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। महाविद्यालय के समस्त अधिकारी - कर्मचारी एवं छात्र - छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। इस अवसर पर प्राध्यापक डाॅ.(श्रीमती) चन्दना बोस, डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद एवं डाॅ.ए.के.पटेल ने सरदार पटेल के विचारों एवं देश के लिए किये गये उनके योगदान को विस्तार से बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था ” राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका ” साथ ही राष्ट्रीय एकता के विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ - नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचानल डाॅ.ए.के.पटेल ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.(श्रीमती) चन्दना बोस एवं सहायक प्राध्यापक डाॅ.डी.आर.मेश्राम, डाॅ. के.डी.चावले प्रो.डी.एस.सहारे, डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद,एवं अतिथि व्याख्याता डाॅ.पूजा सिंह, डाॅ.तृप्ति राजपूत, डाॅ.तारेश्वरी गजपाल, प्रो.निशा देशलहरे, प्रो.दशरथ कुमार जोशी, श्री थान सिंह साहू, श्री जयप्रकाश यदु एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र - छात्राएं एवं रा.से.यो. के स्वयं सेवक, महाविद्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।