शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में IAS हिमानी मीना के द्वारा करियर मार्गदर्शन हेतु दिया गया व्याख्यान शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही, जिला - बालोद (छ.ग.) के छात्र-छात्राओं हेतु एक दिवसीय करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री हिमानी मीना IAS उपस्थित रहीं। सुश्री मीना ने छात्र -छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग तथा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के विषय में बताया। प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अपने द्वारा अपनायी गयी नीतियों को साझा किया तथा अपने परिवेश के अनुरूप रणनीति निर्माण एवं अध्ययन के लिए सुझाव दिया। उन्होंने किसी भी परीक्षा की सफलता के लिए आवश्यक रणनीति पर बल दिया। सुश्री मीना जी नें अपने सपनो को पहचानने तथा उन्हें पाने के लिए समर्पित रहने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में श्री भूपेन्द्र कुमार, सहायक प्राध्यापक (राजनीति विज्ञान) ने छात्र -छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन के लिए प्रेरित किया एवं सद्भावना दिवस के संबंध में व्याख्यान दिया। साथ ही राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा ‘‘आजादी के 75 साल बाद भारत में महिला साक्षरता’’ विषय पर एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें सुश्री हिमानी मीना के द्वारा व्याख्यान दिया गया। इस व्याख्यान में उन्होने महिला साक्षरता का परिवार एवं समाज पर होने वाले प्रभाव को बताया तथा महिला साक्षरता दर बढ़ानें पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.के.डी.चावले, प्रो.डी.एस.सहारे, डॉ.निगार अहमद, सुश्री शिखा श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.ए.के.पटेल सहायक प्राध्यापक (हिन्दी) ने किया।
CARRIER GUIDANCE WORKSHOP_2022