महाविद्यालय स्तरीय पोषक व्यंजन
Venue : शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद
Date : 12-09-2022
महाविद्यालय स्तरीय पोषक व्यंजन स्पर्धा (शाकाहारी)
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद (छ.ग.) में आज दिनांक 12.09.2022 को महाविद्यालयीन स्तर पर पोषक व्यंजन स्पर्धा (शाकाहारी) का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के 25 छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। डॉ.के.डी.चावले, सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र तथा प्रो.डी.एस.सहारे, सहायक प्राध्यापक, समाजशास्त्र इस स्पर्धा के निर्णायक थे। उक्त स्पर्धा में कु. प्राची सोनी - बी.एससी. भाग - दो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कु. भूमिका- बी.कॉम भाग - एक एवं कु. सानिया बी.कॉम भाग - एक द्वितीय स्थान पर रहीं साथ ही कु.सुधा साहू बी.ए.भाग- एक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम एवं समस्त प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय स्तरीय पोषक व्यंजन Photos