CALENDAR MAKING COMPETITION
Venue : शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद
Date : 24-09-2022
ONLINE CALENDOR MAKING COMPETITION_2022
MICROBILOGIST SOCITY INDIA
माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी, इंडिया द्वारा आयोजित कैलेण्डर मेकिंग काम्पीटिशन - 2023 में शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही, जिला - बालोद (छ.ग.) के छात्र - छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में सराहनीय प्रयास किया। इस प्रतियोगिता का थीम ‘‘बायोटेक्नोलॉजी फॉर बेटर इनवायरमेंट’’ था। महाविद्यालय के बी.एससी. भाग - दो व तीन के छात्र - छात्राओं खुमेश कुमार, शशिबाला सोनवानी, लक्ष्मी कंवर, चंचल कुंजे एवं आकांक्षा महोबिया ने सहायक प्राध्यापक सुश्री शिखा श्रीवास्तव के निर्देशन में सामूहिक रूप से कैलेण्डर निर्माण किया। कैलेण्डर में छात्रों ने विज्ञान और पर्यावरण के तालमेल को दर्शाया एवं पर्यावरण संरक्षण में विज्ञान की आवश्यकता पर जोर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने छात्र - छात्राओं के प्रयास की सराहना की।
CALENDAR MAKING COMPETITION Photos