अग्निवीर वायु योजना कार्यशाला
Venue : शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद
Date : 22-09-2022
शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में छात्र - छात्राओं कॅरियर मार्गदर्शन के लिए अग्निवीर वायु योजना के संबंध में किया गया कार्यशाला का आयोजन
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद (छ.ग.) में दिनांक 22.09.2022 को छात्र- छात्राओं के कॅरियर मार्गदर्शन के लिए अग्निवीर वायु योजना के संबंध में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.डी.आर.मेश्राम ने की। इस कार्यक्रम में श्री भूपेन्द्र कुमार, सहायक प्राध्यापक (राजनीति विज्ञान) ने छात्र - छात्राओं को योजना के सभी चरणों की जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद ने योजना से जुड़ने के लाभ बताए और छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित किया। सुश्री शिखा श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक (सूक्ष्मजीव विज्ञान) ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.के.डी.चावले, श्री डी.एस.सहारे, डाॅ. अभिषेक कुमार पटेल, अन्य स्टाॅफ एवं छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।
अग्निवीर वायु योजना कार्यशाला Photos