‘‘ जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया शासकीय शहीद कौशल यादव महा. गुण्डरदेही में ’’
स्वीप प्लान के अंतर्गत युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए दिनांक 11.11.2017 को शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में एकदिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। युवा महोत्सव में बालोद जिले के पांच महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली, भाषण एवं नुक्कड़ नाटक मंे भाग लिया। युवा महोत्सव की शुरुआत मतदाता जागरुकता रैली के साथ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. (श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को महाविद्यालय से रवाना किया, जो धमतरी चैंक, बस स्टैण्ड गुण्डरदेही से होते हुए वापस महाविद्यालय पहुँचा। भाषण प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला से लिकेश्वर कुमार, शास. महा. गुरुर से कु. खुमेश्वरी, शासकीय महाविद्यालय बेलौदी से सोमनाथ, माता कर्मा महा. गुण्डरदेही से पिलेश्वर और शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही से रवि कुमार एवं प्रवीण कुमार ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों ने अपने भाषण के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व से परिचित कराया। इस अवसर पर शास. महा. बेलौदी एवं शास. महाविद्यालय गुण्डरदेही के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इन नाटकों के माध्यम से मतदान के महत्व एवं 18 साल की उम्र होने पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का संदेष दिया।
इस अवसर पर पधारे मुख्य अतिथ श्री आर.के.सोनकर, तहसीलदार ,गुण्डरदेही ने भारतीय लोकतंत्र की सफलता के लिए युवाओं को मतदान से जुड़ने का आग्रह किया। इस अवसर पर इन्होने बताया कि दिनांक 23.10.2017 से दिनांक 30.10.2017 तक बालोद जिले के सभी मतदान केन्द्रों में नाम जोड़ने/काटने एवं संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि जिनका भी उम्र 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया है वे मतदाता सूची में अपना नाम जरुर दर्ज करायें।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्वा चन्द्राकर ने युवाओं को उनके अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य का भी याद दिलाया। इन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना एवं मतदान करना राष्ट्रीय कर्तव्य है। जिसे हम सभी को अनिवार्य रुप से करना चाहिए। इससे राष्ट्र एवं समाज का भविष्य जुड़ा है।युवा महोत्सव कार्यक्रम का संचालन डाॅ.के.डी.चावले ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो.डी.एस.सहारे ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.(श्रीमती) चन्दना बोस एवं सहायक प्राध्यापक डाॅ.डी.आर.मेश्राम, डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद, डाॅ. अभिषेक पटेल एवं अतिथि व्याख्याता डाॅ.पूजा सिंह, डाॅ.तृप्ति राजपूत, डाॅ.तारेश्वरी गजपाल, प्रो.निषा देशलहरे, प्रो.दशरथ कुमार जोशी, श्री थान सिंह साहू, श्री जयप्रकाश यदु एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र - छात्राएं एवं रा.से.यो. के स्वयं सेवक एवं महाविद्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।