कार्यशाला भारतीय झण्डा संहिता
Venue : GOVT. SHAHID KOUSHAL YADAV, COLLEGE, GUNDERDEHI, DIST.- BALO
Date : 10-10-2022
एकदिवसीय कार्यशाला भारतीय झण्डा संहिता 2002
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में छात्र - छात्राओं को भारतीय झण्डा संहिता, 2002 के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में श्री भूपेन्द्र कुमार, सहायक प्राध्यापक (राजनीति विज्ञान) ने ध्वज संहिता में हुए संशोधनों पर विस्तृत चर्चा कर, बताया कि नये संशोधनों के अनुसार अब तिरंगा दिन और रात दोनो समय में फहराया जा सकता है साथ ही अब पॉलिएस्टर और मशीन से बने राष्ट्रीय ध्वज का भी उपयोग किया जा सकता है। संहिता की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तिरंगे का प्रयोग पोशाक के रूप में नहीं किया जायेगा, झण्डे में किसी प्रकार का विज्ञापन या अभिलेख नहीं लिखा जाना चाहिये तथा किसी दूसरे झण्डे को भारतीय ध्वज के बराबर ऊंचाई या उससे ऊपर नहीं फहराया जाना चाहिये। उक्त कार्यशाला में भारतीय ध्वज के उपयोग एवं प्रदर्शन के बारे में जानकारी प्रदान कर छात्र - छात्राओं को ध्वज के प्रति सम्मान व प्रयोग के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.के.डी.चावले, श्री डी.एस.सहारे, डॉ.अभिषेक कुमार पटेल, सुश्री शिखा श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।
कार्यशाला भारतीय झण्डा संहिता Photos