21 अक्टूबर 2022 को शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र - छात्राओं ने पुलिस के योगदान को लेकर अपनी बात रखी। इस अवसर पर एक दिवसीय व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.डी.आर मेश्राम ने पुलिस के त्याग, बलिदान को याद करते हुए सभी को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। प्रो. भूपेन्द्र कुमार ने पुलिस के योगदान की सराहना करते हुए उनके त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाला। पुलिस अपने घर परिवार से दूर समाज को सुरक्षित रखने के लिए रात-दिन कार्य करते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक कुमार पटेल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक, डॉ.के.डी.चावले, प्रो.डी.एस.सहारे, श्री रमेशर निषाद, डॉ. आशीष कुमार भुई, सुश्री शिखा श्रीवास्तव, एवं समस्त अतिथि व्याख्यातागण उपस्थित थे।