एकदिवसीय जागरूकता शिविर ग्राम
Venue : शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद
Date : 12-11-2022
‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के छात्र छात्राओं ने ग्राम खर्रा में लगाया एकदिवसीय जागरूकता शिविर’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गोद ग्राम खर्रा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। जिसमें गांव के प्रमुख स्थलों एवं प्राथमिक विद्यालय के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक कचरा एवं अन्य प्रकार के कचरे से मुक्ति का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने पूरे गांव में रैली निकालकर बाल अधिकार ,साक्षरता, नशा मुक्ति एवं वोटर जागरूकता का संदेश दिया। प्राथमिक विद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ग्रामवासियों को नशा के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए स्वयंसेवकों ने नुक्क-नाटक करके समझाने का प्रयास किया। इस दौरान गांव के बड़े बुजुर्ग, युवा एवं बच्चों ने नाटक को देखा एवं नशे से दूर रहने का प्रण किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अभिषेक कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चलाया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवकों रामेश्वर, कुणाल, दीपांशु, देव्यानी और नीलम का सक्रिय सहयोग मिला।
एकदिवसीय जागरूकता शिविर ग्राम Photos