भूगोल विभाग कार्यपरिषद का गठन
Venue : शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद
Date : 12-11-2022
‘‘ शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही के भूगोल विभाग में किया गया कार्यपरिषद का गठन ’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही, के भूगोल विभाग द्वारा कार्यपरिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. अनिल मिश्रा (भूगोल विभागाध्यक्ष) शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) ने ‘‘आधुनिक भूगोल का शास्त्रीय काल एवं अधिवास भूगोल का उद्भव एवं विकास’’ विषय पर व्याख्यान दिया एवं भूगोल विषय से सम्बंधित जानकारी प्रदान की, साथ ही कार्यपरिषद पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं अच्छे रिजल्ट एवं पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए छात्र - छात्राओं को कहा।
महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.के.डी.चावले ने कार्यपरिषद के पदाधिकारियांे एवं सदस्यों के नाम की घोषणा की। जिसमें कु. रवीना देवांगन - अध्यक्ष, कु. मीनाक्षी - उपाध्यक्ष, कु. भारती देशमुख - सचिव, कु. नमिता साहू - सहसचिव तथा कार्यकारिणी सदस्य केशव कुमार, टिकेश्वर, जीतेश, लोकेन्द्र, कु.वन्दना यादव इत्यादि शामिल हैं।
आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम द्वारा भूगोल विभाग के नवाचार एवं छात्र - छात्राओं के कार्यक्रम आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस विभाग ने प्रतिभाओं के माध्यम से राज्य स्तर पर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। विभागीय परम्पराओं के निर्वहन के सत्र 2022.23 में प्रवेशित 25 छात्र - छात्राओं का तृतीय सेमेस्टर द्वारा स्वागत किया गया। शिक्षारम्भ के अवसर पर नवीन छात्रों से परिचय प्राप्त कर प्रतिभाओं को उजागर करने का आह्ावन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रो.डी.एस.सहारे, प्रो.आर.पी.निषाद डॉ.अभिषेक कुमार पटेल, डॉ.आशीष भुई, सुश्री शिखा श्रीवास्तव, प्रो.भूपेन्द्र कुमार एवं अतिथि व्याख्याता श्रीमती गिरजा वर्मा एवं श्रीमती निशा देशलहरे उपस्थित रहे। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.तृप्ति राजपूत ने विभाग का प्रतिवेदन एवं आभार व्यक्त किया।
भूगोल विभाग कार्यपरिषद का गठन Photos