राजनीति विज्ञान कार्यपरिषद का
Venue : शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद
Date : 18-11-2022
‘‘ शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही के राजनीति विज्ञान विभाग में किया गया कार्यपरिषद का गठन ’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही, के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन समारोह एवं अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.एच.एल.वर्मा, सहायक प्राध्यापक (राजनीति विज्ञान) शासकीय महाविद्यालय, बीरगांव, जिला - रायपुर (छ.ग.) रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.के.डी.चावले ने किया।
राजनीति विज्ञान विभाग के परिषद में इन्द्र कुमार का अध्यक्ष, चेतन को उपाध्यक्ष, कु. डिगेश्वरी को सचिव एवं भेनुप्रताप का सहसचिव के रूप में चयन किया गया। अपने उद्बोधन में डॉ.डी.आर.मेश्राम ने छात्र - छात्राओं को परिषद के कार्यांे के साथ - साथ सेमेस्टर परीक्षा पर भी ध्यान देने को प्रेरित किया। उन्होंने छात्र - छात्राओं को महाविद्यालय की गरिमा को बनाए रखने तथा महाविद्यालय को गौरवान्वित करने हेतु मार्गदर्शन दिया। मुख्य अतिथि डॉ.वर्मा ने विभागीय परिषद के गठन के उद्देश्यों से अवगत कराया तथा कहा कि इस शैक्षणेत्तर गतिविधि से छात्र - छात्राओं में विषय की रूचि उत्पन्न होती है साथ ही समाज के मार्गदर्शन का गुण भी विकसित होता है।
परिषद गठन के पश्चात् डॉ.वर्मा के द्वारा अतिथि व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती गिरजा वर्मा (अतिथि व्याख्याता) राजनीति विज्ञान ने आभार प्रदर्शन किया।
परिषद गठन समारोह के पश्चात डॉ. वर्मा के द्वारा विशिष्ट व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन के बारे में छात्र - छात्राओं को जानकारी दी। इस व्याख्यान में डॉ.वर्मा ने गांधी जी को संत बताया और उनके जीवन के प्रारंभिक चुनौतियों से परिचित कराया। गांधी जी के आंदोलनों पर क्रमानुसार विस्तारपूर्वक वर्णन किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रो.डी.एस.सहारे, प्रो.आर.पी.निषाद, डॉ.अभिषेक कुमार पटेल, डॉ.आशीष कुमार भुई, सुश्री शिखा श्रीवास्तव एवं अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
राजनीति विज्ञान कार्यपरिषद का Photos