रोजगार मार्गदर्शन कार्यशाला
Venue : शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद
Date : 19-11-2022
शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में रोजगार मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में एकदिवसीय रोजगार मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने की। मार्गदर्शन के लिए रामा कोचिंग, भिलाई से आशीष पालीवाल सर ने छात्र - छात्राओं के भविष्य की संभावनाओं से रूबरू कराया। सी.जी.पी.एस.सी. व सी.जी. व्यापम के सभी परीक्षाओं का चरणबद्ध रूप से विस्तारपूर्वक वर्णन किया। परीक्षा पास करने के लिए तैयारी के स्तर और रणनीति साझा किये। भविष्य में आने वाले रेल्वे एवं अन्य परीक्षाओं और उनके तैयारी की रणनीति पर प्रकाश डाला। पालीवाल सर ने छात्र - छात्राओं को कॅरियर पत्रिका वितरित किया और आई.क्यू. टेस्ट लेकर छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं से जुड़ने के लिए उत्साहित किया। उक्त कार्यशाला में छात्र - छात्राओं की सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
रोजगार मार्गदर्शन कार्यशाला Photos