स्वीप कार्यक्रम 2022
Venue : शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद
Date : 24-11-2022
‘‘ शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में दो दिवसीय स्वीप कार्यक्रम ’’
आयोजन तिथि:- 23.11.2022 एवं 24.11.2022
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के छात्र-छात्राओं में मतदाता जागरूकता तथा परिचय पत्र निर्माण संबंधी जानकारी प्रदान करने दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के प्रथम दिवस में मतदाता जागरूकता व मतदान के महत्व के बारे में नायब तहसीलदार सुश्री राजश्री पाण्डेय ने बताया। चुनाव आपरेटर श्री धर्मेन्द्र ने ऑनलाइन तरीके से मतदाता परिचय पत्र बनाने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोजित कार्यशाला में श्री धर्मेन्द्र ने NVSP पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने चरणबद्ध प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्यशाला में उपस्थित श्री अविनाश कुमार (पटवारी) व डोमेन्द्र कुमार (पटवारी) ने बच्चों को मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित थे।
स्वीप कार्यक्रम 2022 Photos