एड्स दिवस 2022
Venue : शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद
Date : 01-12-2022
एड्स दिवस 2022
‘‘ विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम। ’’
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही में राष्ट्रीय सेवा योजना ,रेड क्रॉस, रेड रिबन क्लब एवं छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एड्स और एच.आई.वी. के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले नारे लगाते हुए महाविद्यालय परिसर से बघमरा गांव होते हुए अर्जुन्दा चौंक, गुण्डरदेही तक रैली निकाला। महाविद्यालय में एड्स जागरुकता को लेकर रंगोली और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और युवाओं को एच.आई.वी. एड्स से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. आशीष कुमार भुई ने छात्र छात्राओं को एड्स और एच.आई.वी. के संक्रमित होने के कारणों पर छात्र छात्राओं से खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इस रोग से लड़ने का एकमात्र उपाय है जागरूकता और युवा सबसे ज्यादा इसके शिकार होते हैं, इसलिए युवाओं को जागरूक होने और दूसरों को जागरूक करने का कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक पटेल ने छात्र-छात्राओं को एच.आई.वी.एड्स के प्रति सचेत रहने एवं इस समस्या पर एवं दूसरों को सचेत करने का संदेश दिया।