‘‘ विधिक साक्षरता के लिए रा.से.यो.शिविर में आयी न्यायाधीश,
समापन समारोह में भावुक हुए ग्रामवासी। ‘‘
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम - देवरी (ख) में दिनांक - 18.11.2017 से 24.11.2017 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। स्वयं सेवकों एवं ग्राम वासियों में विधिक जागरुकता बढ़ाने के लिए न्यायालय गुण्डरदेही के न्यायाधीश श्रीमती यशोदा नाग, अभियोजन अधिकारी श्री उत्तम कुमार गोरे सहिंत छः वरिष्ठ अधिवक्ता पधारे। न्यायधीश महोदया एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री टीकम साहू, श्री रियाज खान एवं श्री विनय बंजारे ने न्याय, विधि एवं कानून से जुडे़ विभिन्न बारीकियों को बताया। इस अवसर पर न्यायधीश श्रीमती यशोदा नाग ने घरेलू हिंसा, बाल अधिकार से जुड़े कानूनी पहलू पर प्रकाश डाला। इन विषयों से जुड़े फिल्म भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.अभिषेक पटेल ने विधि एवं कानून का पालन करने एवं किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ न्याय के लिए जागरुक होने का संदेष दिया। इसी दिन रात्रि में स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ स्वच्छता, नशामुक्ति, मतदान के महत्व पर नाटक प्रस्तुत कर ग्रामवासियों को जागरुक करने का प्रयास किया। इस ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच सहिंत 2000 से अधिक ग्राम वासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की कला की सराहना की।
इस शिविर का समापन समारोह 24.11.2017 को उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरी (ख) के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवरी (ख) के सरपंच एवं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भेल सिंह साहू ने कहा कि सात दिवस मे ही स्वयंसेवकों ने कठोर परिश्रम एवं प्रतिभा के बल पर सभी ग्रामवासियों के दिलों में खास जगह बनायी है। इन स्वयंसेवकों ने गांव की साफ-सफाई कर स्वच्छता का जो संदेश दिया है उसे हम सभी अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्वा चन्द्राकर ने छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों को इस बात के लिए बधाई दिया की आप लोगांे ने ज्ञान को पुस्तकों तक सीमित न रख कर समाज के बीच रहकर उसे व्यवहारिक रुप प्रदान किया तथा समाज सेवा की। प्राचार्य ने कहा कि हमारा महाविद्यालय सतत् ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ समय व्यक्तित्व विकास एवं प्रतिभा निखारने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.के.डी.चावले ने रा.से.यो. शिविर के सफल संचालन के लिए सरपंच, पंच, ग्रामवासियों एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.डी.एस.सहारे ने स्वयंसेवकों के रचनात्मककार्य की सराहना की। ग्राम पंचायत देवरी (ख) के सरपंच, पंच एवं ग्रामवासियों ने नम आँखो से छात्र-छात्राओं एवं कार्यक्रम अधिकारी को विदा करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा पुनः अपने ग्राम आने का आमंत्रण दिया।