NSS CAMP 2022-23
Venue : शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद
Date : 12-11-2022
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर
दिनांक 06.12.2022 से 12.12.2022 तक
ग्राम डोंगीतराई
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुंडरदेही के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गुण्डरदेही से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम डोंगीतराई में दिनांक 06.12.2022 से 12.12.2022 तक आयोजित किया जा रहा है। महविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आरमेश्राम ने बताया कि शिविर में 50 छात्र और छात्राएं डोंगीतराई के ग्रामवासियों को स्वच्छता अभियान, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम सेवा और समाज सुधार का संदेश दे रहे हैं। साथ ही साथ बौद्धिक परिचर्चा में शिक्षा, संस्कृति, कॅरियर, कृषि, बैंकिंग और समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों के व्याख्यान के माध्यम से स्वयं सेवकों एवं ग्राम वासियों का कौशल एवं व्यक्तित्व विकास किया जा रहा है। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक पटेल विद्यार्थियों के साथ गांव में रहकर ग्राम सेवा के लिए संचालित विभिन्न गतिविधियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुंडरदेही के द्वारा ग्राम डोंगी तराई में चलाए जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में आज कैरियर गाइडेंस के लिए जाने-माने गाइड और यूपीएससी सीजीपीएससी के फैकेल्टी श्री उमेश महिलानी जोकि सेंटर फॉर सस्टेनेबिलिटी एंड गवर्नेंस( सीजीएस) के संस्थापक और सीईओ हैं , एनआईटी रायपुर से छात्र छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन के लिए कैंप में आए। साथ ही साथ श्री वेद प्रकाश सिदार जी एनआईटी रायपुर एवं तारेंद्र ठाकुर , आईआईटी गुवाहाटी ने शिविर में आए स्वयंसेवकों एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगीतराई के छात्र-छात्राओं एवं युवा ग्राम वासियों को यूपीएससी सीजीपीएससी व्यापम बैंकिंग रेलवे आदि परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन किया छात्र-छात्राओं से बात करते हुए उमेश महिलानी ने देखा कि क्षेत्र के बच्चे प्रतिभाशाली हैं और कुछ करने की जज्बा भी है ।परंतु उन्हें क्या करना है और कैसे करना है यह पता नहीं है ।साथ ही साथ उन्हें शासन के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही छात्रवृत्ति, कोचिंग क्लासेस यूपीएससी और सीजीपीएससी की तैयारी के लिए दिए जा रहे सहायता कार्यक्रमों को भी जानकारी नहीं है। इस कार्यक्रम में तारण ठाकुर ने बच्चों को आईआईटी की तैयारी के संबंध में विशेष टिप्स दिए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर अभिषेक पटेल जो कि एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी भी है उन्होंने छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ बोर्ड के छठवीं से 12वीं तक की पुस्तक को अध्ययन करने के निर्देश दिए। जिससे सामान्य अध्य्यन की तैयारी बेहतर हो सके। महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर भूपेंद्र ने छात्र छात्राओं को ग्रुप बनाकर सामूहिक रूप से सीजीपीएससी और व्यापम की तैयारी करने का सुझाव दिया ।जिससे कम खर्चे में ज्यादा से ज्यादा परिणाम हासिल किया जा सके। पिछले 5 दिनों से चल रहे इस सात दिवसीय शिविर में 9 दिसंबर को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों ग्राम वासियों एवं छात्र-छात्राओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा का वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी सेवा भावना, स्वच्छता अभियान बौद्धिक परिचर्चा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से ग्राम वासियों को बेहतर जीवन के लिए प्रेरित कर रहे हैं।साथ ही साथ खुद भी अपने व्यक्तित्व का नव निर्माण कर रहे हैं।