‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में क्रीड़ा गतिविधि का आयोजन’’
शासकीय शहीद कौशल यादव, महाविद्यालय गुण्डरदेही में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम की अनुमति से वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.के.डी.चावले के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। प्रथम तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स, बैडमिंटन, स्लोसायकल, शतरंज, कैरम, कुर्सी दौड़ और मटका फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजक मण्डल में श्री डी.एस.सहारे, श्री आर.पी.निषाद, डॉ.ए.के.पटेल डॉ.ए.के.भुई, सुश्री शिखा श्रीवास्तव, श्री भूपेन्द्र कुमार, डॉ. तृप्ति राजपूत, श्रीमती गिरजा वर्मा, श्रीमती निशा देशलहरे, श्री भागचंद मांडले एवं श्री दिलीप कुमार शामिल थे। प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.मेश्राम ने छात्र-छात्राओं को खेल के महत्व को समझाया और सभी छात्र छात्राओं को भाग लेकर अपने व्यक्तित्व विकास के लिए प्रोत्साहित किया वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.के.डी.चावले ने प्रतिभागियों को खेल के नियमों से अवगत कराया और खेल भावना के साथ सम्पूर्ण गतिविधि को मार्गदर्शन प्रदान किये।
x