‘‘ गुण्डरदेही का गौरव बने शासकीय महाविद्यालय
यहां से भी बने आई.ए.एस., आई.पी.एस. - राय जी ’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही के वार्षिक पुरस्कार एवं स्नेह सम्मेलन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र कुमार राय जी, विधायक विधानसभा क्षेत्र गुण्डरदेही ने महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं खेल कूद, साहित्यिक, पाककला एवं सांस्कृतिक आदि में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हे आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। राय जी महाविद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को देखकर कहा कि आप लोग प्ण्।ण्ैए प्ण्च्ण्ैण् बनकर गुण्डरदेही क्षेत्र का नाम रोशन कीजिये। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अघ्यक्ष श्री लेख राम साहू जी ने कहा की यह महाविद्यालय गुण्डरदेही एवं आस-पास के ग्रामीण नवयुवकों के सपनों को साकार कर रहा है, जिनकी स्थापना का श्रेय माननीय मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह जी को जाता है। इस अवसर पर पधारे विशिष्ट अतिथि एवं महाविद्यालय के ज.भा. अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार जैन ने उन दिनों को याद किया जब महाविद्यालय महज तीन विद्यार्थियों के साथ प्रारंभ किया गया था। आज यहां 679 छात्र-छात्राएं आपके भविष्य को आकार दे रहे हैं। विशिष्ट अतिथि न.पं. अध्यक्ष श्री कोमल सोनकर एवं पूर्व अध्यक्ष श्री के.के.राजू चन्द्राकर ने भी महाविद्यालय को क्षेत्र का गौरव बताते हुए शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक विकास में इसकी भूमिका को रेखांकित किया।
महा. की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम दुर्ग वि.वि. दुर्ग मे उत्कृष्ट रहा है। यह महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसमें महाविद्यालय के कर्मठ प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ कैरियर गाइडेन्स प्।ैए च्ैब् परीक्षाओं के लिये मार्गदर्शन, व्यक्तित्व विकास के लिये विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं समाजसेवा से जोड़ने का सतत् प्रयास जारी है।
इस अवसर पर कु संतोषी, बी.काम. भाग दो को खेल कूद में दुर्ग संभाग में गुण्डरदेही का नाम रोशन करने के लिये श्री कोमल सोनकर द्वारा विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। स्वीप प्लान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बालोद जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर गुण्डरदेही को गौरवान्वित करने वाले नुक्कड़-नाटक में रवि, बी.एससी. भाग-दो एवं साथी को तथा वाद-विवाद में प्रवीण कुमार, बी.एस.सी. भाग-तीन को 2000-2000 हजार रु. का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नाटक प्रस्तुति में जहां रवि एवं साथी ने स्वच्छता का संदेश देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं एकल नृत्य में तिरांगिनी बी.एस.सी. भाग-तीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार समूह नृत्य में सतीश एवं साथी द्वारा प्रस्तुत पंथी नृत्य, युगल नृत्य मे टिकेश्वरी एवं तिरांगिनी, एकल गान में मोंगरा ढीमर बी.एस.सी. भाग-दो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।