साइबर सुरक्षा जागरूकता व्याख्
Venue : GOVT. SHAHID KOUSHAL YADAV COLLEGE, GUNDERDEHI, DIST.- BALOD
Date : 12-01-2023 12:00:00 AM
ऑनलाइन बैंकिंग एवं साइबर सुरक्षा संबंधी जागरूकता व्याख्यान
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में छात्र छात्राओं को ऑनलाइन बैंकिंग एवं साइबर सुरक्षा संबंधी जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में बैंक ऑफ बड़ोदा अग्रणी बैंक से मो.वकार कुरैशी (FLCC) ने सुरक्षित नेट बैंकिंग की जानकारी दी एवं अजीम कुरैशी (CFL) मनीवाइस RBI ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय बताए तथा ठगी/फ्राड होने पर अपनाए जाने वाले तरीकों को चरण बद्ध तरीके से बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर. मेश्राम ने ऑनलाइन ठगी निराकरण संबंधी इस आयोजन की सराहना की तथा छात्र-छात्राओं को सुरक्षित एवं सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। व्याख्यान के दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
साइबर सुरक्षा जागरूकता व्याख् Photos