’’राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया व्याख्यान एवं स्वच्छता अभियान’’
शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय व्याख्यान एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने स्वामी विवेकानंद के विचारों का छात्र - छात्राओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने बताया कि स्वामी जी बड़े लक्ष्य के लिए युवाओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और मजबूती पर विशेष बल देते थे। मुख्य वक्ता के रूप में श्री भूपेन्द्र कुमार, सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान ने आज का समय और विवेकानंद के विचार विषय पर अपनी बात रखी। श्री भूपेन्द्र कुमार जी ने बताया कि स्वामी जी सर्वधर्म सम्मान की बात करते थे, जो कि आज के समय में सबसे जरूरी है। सभी धर्म के लोग आपस में प्रेम से रहें। इस कार्यक्रम में कु. गायत्री एम.ए.तृतीय सेमेस्टर एवं संदीप कुमार, एम.ए.तृतीय सेमेस्टर ने भी स्वामी विवेकानंद के विचारों पर अपनी बात रखी। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अभिषेक पटेल ने युवाओं को स्वामी जी के आदर्शों पर चल कर समाज सेवा के साथ स्वयं के लिए बड़े लक्ष्य प्राप्त करने का आवाह्न किया। साथ ही इस कार्यक्रम में आये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.के.डी.चावले, श्री डी.एस.सहारे, सुश्री शिखा श्रीवास्तव, डॉ.आशीष कुमार भुई एवं समस्त अतिथि प्राध्यापक, कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।