अतिथि व्याख्याता_अतिथि शिक्षण सहायक विषय भौतिक शास्त्र अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन         अतिथि व्याख्याता_अतिथि शिक्षण सहायक विषय भौतिकशास्त्र अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन।         अतिथि व्याख्याता_अतिथि शिक्षण सहायक विषय गणित अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन।         PG- II Semester_ 2nd Internal Exam_Time-Table         अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन         अतिथि व्याख्याता-अतिथि शिक्षण सहायक विषय गणित के अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन।         Postmatric Scholarship Notice         NSS शिविर घोषणा-पत्र सूचना         मादक पदार्थ उन्मूलन जागरूकता_ निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता सूचना         "वन्दे मातरम"_ निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता सूचना         अतिथि व्याख्याता_अतिथि शिक्षण सहायक विषय- राजनीति विज्ञान के अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन        

ऑनलाइन बैंकिंग जागरूकता

ऑनलाइन बैंकिंग जागरूकता

Date: 13-01-2023

ऑनलाइन बैंकिंग और आरबीआई, जागरूकता अभियान

शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में ऑनलाइन बैंकिंग और साइबर सुरक्षा जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अग्रणी बैंक अधिकारी श्री प्रणय दुबे ने छात्र-छात्राओं को बैंकिंग सेवाओं से रूबरू कराया एवं छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन बैंकिंग में यूपीआई भुगतान प्रक्रिया में ध्यान रखने वाली सावधानियों से अवगत कराया। भारतीय रिजर्व बैंक अधिकारी श्री दिग्विजय रावत ने कभी भी किसी से भी अपना पिन, ओटीपी या बैंक खाता विवरण साझा ना करने की सलाह दी। फोन काल व मैसेज के माध्यम से होने वाले विभिन्न अपराध के तरीकों से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। और यदि ऐसी कोई घटना घट जाती है, तो शिकायत करने और बचाव संबंधित सभी चरणों की जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में मो. वकार कुरैशी (वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता) बालोद एवं वसीम कुरैशी (वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता) गुण्डरदेही उपस्थित थे। महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.के.डी.चावले ने सभी अतिथि वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यशाला में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री डी.एस.सहारे, डॉ.अभिषेक कुमार पटेल, डॉ.आशीष कुमार भुई, श्री भूपेन्द्र कुमार एवं समस्त अतिथि व्याख्याताओं सहिंत छात्र - छात्राओं की सराहनीय उपस्थिति रही।

Event Gallery