विश्व क्षय रोग दिवस
Venue : GOVT. SHAHID KOUSHAL YADAV COLLEGE, GUNDERDEHI, DIST.- BALOD
Date : 12-04-2023
विश्व क्षय रोग दिवस
विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य केन्द्र, गुण्डरदेही के डॉक्टर एवं प्रोग्राम ऑफिसर ने महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय व्याख्यान में क्षय रोग के लक्षण एवं उसके उपचार के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर श्री लिलेश्वर कुमार ने बताया कि ज्यादा दिनों तक खांसी रहने पर आप मितानिन के पास अपना सैंपल जांच के लिए दे सकते हैं। एक बार क्षय रोग का इलाज शुरू होने पर बीच में रोकना नहीं चाहिए। इस दौरान तनुजा साहू टीबी चैंपियन ने अपना अनुभव बताया। तनुजा साहू टीबी रोग से ग्रसित होने के बाद अपना इलाज कराया एवं आज स्वस्थ जीवन जी रही हैं। दूसरे छात्र-छात्राओं को भी इस रोग के प्रति जागरूक कर रही हैं। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय परिसर से बघमारा गांव होते हुए अर्जुन्दा चैक तक क्षय रोग जागरूकता रैली का आयोजन भी किया। महाविद्यालय में रेड क्रॉस के प्रभारी डॉ. अभिषेक पटेल ने डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री भूपेन्द्र कुमार ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को जरूरी बताया ताकि छात्र-छात्राएं स्वयं स्वस्थ रहें एवं समाज को भी स्वस्थ रहने का संदेश देते रहें।
विश्व क्षय रोग दिवस Photos