‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर ‘‘एक विश्व एक स्वास्थ्य’’ थीम पर आधारित योग अभ्यास का आयोजन किया गया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अपने गांव एवं घर में योग अभ्यास किया एवं योग के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने कहा कि योग सभी को स्वस्थ रहने के लिए लिए जरूरी है। छात्र-छात्राओं के लिए विशेष उपयोगी है। योग करने से छात्र-छात्राओं में एकाग्रता बढ़ती है एवं लक्ष्य को पाने में सहायक होती है। योग को हमें प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.के.डी.चावले, श्री डी.एस.सहारे, श्री आर.पी.निषाद, डॉ.अभिषेक कुमार पटेल, डॉ.आशीष कुमार भुई, सुश्री शिखा श्रीवास्तव, महाविद्यालयीन कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं योग अभ्यास में सम्मिलित हुए। योग अभ्यास प्रो.आर.पी.निषाद के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।