‘‘ शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में किशोरी स्वास्थ्य पर परिचर्चा’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में छात्र-छात्राओं में महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से व्याख्यान एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत किशोरी स्वास्थ्य पर आयोजित इस चर्चा में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ.स्नेहिल सौरभ (स्त्री रोग विशेषज्ञ) उपस्थित रहीं। उन्होंने “Menstrual Hygiene and adolescent disease” विषय पर छात्राओं से चर्चा की। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने स्वास्थ्यगत समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस चर्चा के दौरान डॉ.स्नेहिल ने किशोरियों में हार्मोन्स संबंधी समस्या एवं उससे बचने के उपाय बताया। व्याख्यान एवं चर्चा के पश्चात इच्छुक छात्राओं ने व्यक्तिगत रूप से भी. डॉ. स्नेहिल एवं उनके स्टॉफ के सदस्यों से बातचीत की। छात्राओं को समर्पित इस आयोजन में महाविद्यालय में महिला प्राध्यापक सुश्री शिखा श्रीवास्तव, डॉ. तृप्ति राजपूत, श्रीमती गिरजा वर्मा एवं समस्त महिला स्टाफ उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने कार्यक्रम की सराहना की तथा भविष्य में ऐसे आयोजन के लिए प्रेरित किया।