मतदाता जागरूकता अभियान
Venue : GOVT. SHAHID KOUSHAL YADAV COLLEGE, GUNDERDEHI, DIST.- BALOD
Date : 08-22-2023 12:00:00 AM
‘‘ शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान ’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में भारत निर्वाचन आयोग के शत प्रतिशत मतदाता जागरूकता अभियान की दिशा में स्वीप प्लान एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 22.08.2023 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष पूर्ण कर चुके एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे विद्यार्थी जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है, उन्हे भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ में जाकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के बेबसाइटhttp://www.govtcollegegunderdehi.in/ में भी जाकर Voter Portal पर क्लिक कर फार्म 6 ऑनलाईन माध्यम से भरा जा सकता है । लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु ऑफलाईन माध्यम से फार्म 6 भराया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान Photos