‘‘ शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, नये मतदाताओं को कराया गयाEVM मशीन से मतदान काअभ्यास ’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में भारत निर्वाचन आयोग के शत प्रतिशतमतदाता जागरूकता अभियान की दिशा मेंस्वीप प्लान एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक29.08.2023 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कियागया। जिसमें 18 वर्ष पूर्ण कर चुके एवं18 वर्ष से अधिक उम्रके ऐसे विद्यार्थी जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है, उन्हे भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ मेंजाकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के बेबसाइट http://www.govtcollegegunderdehi.in/ में भी जाकर Voter Portal पर क्लिककर फार्म 6 ऑनलाईन माध्यम से भरा जासकता है। नये मतदाताओं को EVM मशीन के माध्यम सेमतदान कराने का अभ्यास करायागया। प्रशिक्षण के लिए श्रीसंजय शुक्ला जी, मास्टर ट्रेनर, गुण्डरदेही के नेतृत्व मेंनिर्वाचन कार्यालय से टीम काआगमन महाविद्यालय में हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम,समस्त प्राध्यापक गण एवं भारीसंख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।