" शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही में आयोजित किया गया स्टार्टअप इंडिया
छत्तीसगढ़ यात्रा का जिला स्तरीय बूट कैम्प कार्यशाला ’’
रोजगार अवसरों में वृद्धि, अर्थव्यवस्था विकास तथा नवाचार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ यात्रा में जिला स्तरीय बूट कैम्प का आयोजन शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में दिनांक - 11.08.2018 को किया गया। उद्योग एवं व्यापार केन्द्र बालोद के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री राजेन्द्र कुमार राय जी ने छात्र - छात्राओं को स्वरोजगार के बढ़ते अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनभागीदारी अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन जी ने युवकों को पढ़ाई के साथ - साथ उद्योग धंधे के क्षेत्र में नवाचार को भी अपनाने पर बल दिया। उन्होंने महाविद्यालय परिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई भी दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कोमल सोनकर, पूर्व नगर पंचायत पंचायत अध्यक्ष श्री के.के.राजू चन्द्राकर, खादी एवं ग्राम उद्योग के सदस्य श्रीमती नंदनी धाक, बी.पी.वासनीक, महाप्रबंधक रोजगार एवं व्यापार केन्द्र बालोद थे। इस कार्यक्रम में दिल्ली से आयी टीम के द्वारा स्टार्टअप योजना की संपूर्ण जानकारी दी गई। स्टार्टअप इंडिया छ.ग. के संयोजक श्री अमित शर्मा जी ने बताया कि भारत सरकार के साथ ही छत्तीसगढ़ शासन भी राज्य में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप कंपनियों को वित्तीय सहायता देने हेतु ष् 36 इंक ष् की स्थापना की है। स्टार्टअप के रूप में रजिस्ट्रेश्न कराने पर शासन द्वारा पेटेंट, अनुदान 3 वर्षो हेतु आयकर में छूट, शासकीय टेंडरों (निविदाओं) में भाग लेने की पात्रता तथा निवेशक उपलब्ध कराना आदि सहयोग प्रदान किया जाता हैं। साथ ही लागत पूंजी अनुदान तथा ब्याज अनुदान भी प्रदान किया जाता हैं। निवेश हेतु भारत शासन द्वारा 10000 करोड़ के फंड की व्यवस्था की गई हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालोद के महाप्रबंधक श्री बी.पी.वासनिक ने छात्रों को अपने आस - पास की गतिविधियों और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नये विचारों पर आधारित उद्यम को विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु उद्योग विभाग सदैव तत्पर हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करना एवं युवकों को नवाचार के माध्यम से रोजगार के नये अवसर पैदा करना है। इस अवसर पर पांच छात्र - छात्राओं का चयन 21 से 23 अगस्त तक रायपुर में होने वाले राज्य स्तरीय स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए किया गया। जिसमें डिगेन्द्र कुमार, हिमांशी चन्द्राकर एवं पुष्कर कुमार शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय एवं मेघनाथ देवांगन शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला तथा राॅकी पंडित शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई से हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ.के.डी.चावले ने किया। डाॅ.अभिषेक पटेल ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस कार्यक्रम को जिले भर के छात्र - छात्राओं के नवाचार के लिए क्रांतिकारी पहल बताया। इस अवसर पर बालोद जिला के डौण्डी, दल्ली, बेलौदी, गुरूर, अरमरीकला, माहुद बी, डौण्डीलोहारा, माता कर्मा गुण्डरदेही, शंकराचार्य भिलाई, शैलदेवी महाविद्यालय अण्डा, सहित अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं छात्र - छात्राएॅ भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यशाला का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ.(श्रीमती) चंदना बोस ने इस कार्यक्रम के सफल संचालन पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.डी.आर.मेश्राम, श्री डी.एस.सहारे, डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद, श्री टी.पाठक एवं अतिथि व्याख्याता डाॅ.पूजा सिंह, श्रीमती मोनिका सिदार, कु.नेहा कुंजाम, कु.रूचि वर्मा, श्री थान सिंह साहू, 250 से अधिक छात्र - छात्राएं एवं महाविद्यालयीन कर्मचारी एवं नगरवासी उपस्थित थे।