वीर बाल दिवस
Venue : GOVT. SHAHID KOUSHAL YADAV COLLEGE, GUNDERDEHI, DIST.- BALOD
Date : 12-26-2023 12:00:00 AM
‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में ‘‘वीर बाल दिवस’’ का आयोजन’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में दसवें सिख गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में दिनांक 26.12.2023 को ‘‘वीर बाल दिवस’’ के रूप में मनाया गया। वीर बाल दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। डॉ. आशीष कुमार भुई, सहायक प्राध्यापक, रसायन शास्त्र के द्वारा इस अवसर पर व्याख्यान दिया गया तथा उनके शहादत एवं वीरता को याद करने हेतु प्रेरित किया गया। उनके बलिदान के संबंध में छात्र-छात्राओं को अवगत कराने हेतु महाविद्यालय में भाषण, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने छात्र-छात्राओं के कार्य की सराहना की तथा सफल संचालन के लिए महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।