ANNUAL FUNCTION_2023-24
Venue : GOVT. SHAHID KOUSHAL YADAV COLLEGE, GUNDERDEHI, DIST.- BALOD
Date : 01-13-2024 12:00:00 AM
//शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में सम्पन्न हुआ वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह//
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद, विधायक, विभानसभा क्षेत्र, गुण्डरदेही ने महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों खेलकूद, साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रतियोगिता आदि में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि छात्र जीवन संघर्षों से भरा होता है, जिन्होंने इस संघर्ष को पार कर लिया उनको कोई भी अपने मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकता है। इन्होंने अपने छात्र जीवन के संघर्षों को याद कर सभी छात्र-छात्राओं को समाज सेवा और पढ़ाई को सबसे ज्यादा महत्व देने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान माननीय श्री राजेन्द्र कुमार राय, पूर्व विधायक, विधानसभा क्षेत्र, गुण्डरदेही एवं श्री प्रमोद कुमार जैन जी पूर्व अध्यक्ष, जनभागीदारी प्रबंधन समिति ने अपने संबोधन में विशिष्ट उपलब्धि अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देेेते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया। साथ ही आने वाले समय में महाविद्यालय के विकास में मिलकर कार्य करने का भरोसा दिलाया। जनभागीदारी प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय साहू अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में महाविद्यालय में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी जिसमें पहली बार नैक मूल्यांकन किया जाना, बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, सहित नये विषयों का खुलना आदि उपलब्धियाँ रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले वर्ष महाविद्यालय को नैक द्वारा 2.24 सीजीपीए के साथ "बी" ग्रेड प्रदान किया गया साथ ही साथ इस वर्ष महाविद्यालय में एम.कॉम, हिन्दी-साहित्य, गणित, भौतिकी एवं जन्तुविज्ञान की कक्षाएं भी आरंभ हुई है जो कि महाविद्यालय की एक बड़ी उपलब्धि है। साथ ही साथ प्राचार्य ने जनप्रतिनिधियों को सहयोग के लिए धन्यवाद कहा जिनके सहयोग से महाविद्यालय में अधोसंरचना एवं नवीन विषय एवं पद का सृजन हो पा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रानू हेमन्त सोनकर, अध्यक्ष, नगर पंचायत, गुण्डरदेही ने किया। इस अवसर पर श्री दिलीप यादव, श्री नरेश सेन, श्री जागेश्वर कुर्रे, श्री विजय कश्यप, चन्द्रिका चन्द्राकर, श्री हेमन्त सोनकर की गरिमामयी उपस्थिति से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन हुआ। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पंथी, कर्मा, सुवा नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति की गौरवशाली परम्परा को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.के.डी.चावले एवं श्री आर.पी.निषाद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक श्री डी.एस.सहारे ने किया इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ.अभिषेक कुमार पटेल, डॉ. आशीष कुमार भुई, सांस्कृतिक प्रभारी सुश्री शिखा श्रीवास्तव, श्री भूपेन्द्र कुमार एवं समस्त अतिथि व्याख्याताओं सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, पूर्व छात्र-छात्राएं, महाविद्यालय कर्मचारी एवं नगरवासी उपस्थित थे।
ANNUAL FUNCTION_2023-24 Photos