‘‘ 26 सितम्बर 2018 को शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही में किया गया मोबाईल वितरण ’’
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शुरू किये गये संचार क्रांति योजना के अंतर्गत दिनांक - 26 सितम्बर 2018 को प्रातः 09ः00 बजे से शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद (छ.ग.) में मोबाईल वितरण किया गया। मोबाईल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रमोद जैन, अध्यक्ष, ज.भा.प्र.स., विशिष्ट अतिथि श्री लेखराम साहू, जिला अध्यक्ष बालोद, भा.ज.पा. एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने किया। मुख्य अतिथि प्रमोज जैन ने शासन की इस योजना को युवाओं के लिए क्रांतिकारी पहल बताया। श्री लेखराम साहू ने विद्यार्थियों को सूचना क्रांति के सकारात्मक पहलू को अपनाने पर बल दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने छात्र - छात्राओं को मोबाईल का उपयोग ज्ञानवर्धन के लिए किये जाने पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय के कुल - 595 छात्र - छात्राओं को मोबाईल वितरण किया गया। साथ ही अशासकीय महाविद्यालय, भोरमदेव पैरी के कुल - 49 छात्र - छात्राओं को भी मोबाईल वितरण किया गया। इस अवसर पर संचार क्रांति योजना के नोडल अधिकारी डाॅ.के.डी.चावले, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ(श्रीमती) चन्दना बोस, डाॅ.डी.आर.मेश्राम, श्री डी.एस.सहारे, डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद, डाॅ.ए.के.पटेल, श्री टी.पाठक एवं अतिथि प्राध्यापकों डाॅ.पूजा सिंह, डाॅ.तृप्ति राजपूत, कु.नेहा कंुजाम, कु.दीपिका ध्रुवे श्री थान सिंह साहू, श्री जयप्रकाश यादव एवं महाविद्यालय के कर्मचायिों की सक्रिय सहभागिता रही।