‘‘ मतदान जागरुकता के लिए किया गया नुक्कड़-नाटक का प्रदर्शन ’’
युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 27.09.2018 को धमतरी चौंक , गुण्डरदेही में मतदान जागरुकता से संबंधित नुक्कड़-नाटक का प्रदर्शन किया गया। नुक्कड़-नाटक महाविद्यालय के छात्र रवि सुब्रमण्यम, विवेकानंद, डिगेन्द्र, अमर दास एवं साथियों द्वारा किया गया। इस नाटक में मतदाताओं को जाति, धर्म, व्यक्तिगत स्वार्थ और लालच से ऊपर उठकर मतदान करने का संदेश दिया गया। नोडल अधिकारी डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद ने बताया कि पिछले 10 दिनों से विभिन्न कार्यक्रमों भाषण, वाद-विवाद, रंगोली, नारा लेखन आदि के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है।