‘‘ ग्राम खर्रा में चलाया गया स्वच्छता अभियान ’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के छात्र - छात्राओं, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं-सेवकों ने समाजिक उत्तरदायित्व एवं सामुदायिक सहभागिता की मिशाल पेश करते हुए गोद ग्राम खर्रा में पूरे दिन स्वच्छता अभियान चलाया। छात्र - छात्राओं ने खर्रा गांव के सभी मुख्य चौंक - चौराहों , सड़कों, गलियों, पेयजल स्थलों की साफ - सफाई किया। स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय प्रागंण में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने वृक्षारोपण की शुरूआत की। प्राथमिक विद्यालय प्रागंण के साथ ही शीतला मंदिर एवं तालाब के पास वृक्षारोपण किया गया।
शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही के प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.ए.के.पटेल के मार्गदर्शन में गोद ग्राम खर्रा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने बताया कि ‘‘छात्र - छात्राओं एवं जनसमुदाय को स्वच्छता एवं पर्यावरण से जोड़ने का अभियान हम निरंतर जारी रखेंगे।’’ इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद, अतिथि व्याख्याता कु.नेहा कुंजाम , श्री थान सिंह साहू, का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।