मतदान जागरुकता के लिए खर्रा गांव में किया गया नुक्कड़-नाटक एवं रैली
ग्रामीणों और युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गोद ग्राम खर्रा में मतदान जागरुकता से संबंधित नुक्कड़ - नाटक एवं रैली का आयोजन किया गया। नुक्कड़-नाटक महाविद्यालय के छात्र रवि सुब्रमण्यम, विवेकानंद, डिगेन्द्र, अमरदास एवं साथियों द्वारा किया गया। इस नाटक में मतदाताओं को जाति, धर्म, व्यक्तिगत स्वार्थ और लालच से ऊपर उठकर मतदान करने का संदेश दिया गया। नोडल अधिकारी डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों भाषण, वाद-विवाद, रंगोली, नारा लेखन आदि के माध्यम से छात्र-छात्राओं, युवाओं ग्रामीणों एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है।