‘‘ शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही में एड्स जागरूकता पर आयोजित
किया गया एक दिवसीय व्याख्यान ’’
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर त्रिलोक टंडन, एच.आई.वी. एड्स कांउसिलर, प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही ने छात्र - छात्राओं को एड्स के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने छात्र - छात्राओं को खुल कर बात करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि आज तेजी से बदले समाज में युवाओं में इस रोग के फैलने की संभावना तीव्र होते जा रही हैं। इस रोग का एक मात्र उपाय रोग के प्रति जागरूकता हैं। संयमित जीवन - शैली, नशे से दूर रहना, इंजेक्शन लगाते समय ध्यान रखना जरूरी हैं। उन्होंने यह अपील भी किया कि एड्स रोगी के साथ भेद-भाव नहीं किया जाए, उनके साथ रहने या छूने से यह रोग नहीं फैलता हैं। इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ.अभिषेक कुमार पटेल, सहायक प्राध्यापक, हिन्दी ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर, डाॅ.वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.(श्रीमती) चन्दना बोस, डाॅ.डी.आर.मेश्राम, डाॅ.के.डी.चावले, श्री डी.एस.सहारे, डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद, श्री त्रिपुरेश पाठक एवं अतिथि प्राध्यापक डाॅ.पूजा सिंह, डाॅ.तृप्ति राजपूत, कु. नेहा कुंजाम, कु.निशा देशलहरे,, श्री थान सिंह साहू, समस्त कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएँ उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य, डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।