" रा.से.यो. स्वयंसेवकों ने बरबसपुर में चलाया सात दिनों तक स्वच्छता अभियान’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम - बरबसपुर में दिनांक - 28.12.2018 से 03.01.2019 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। रा.से.यो. अधिकारी डाॅ.अभिषेक पटेल ने बताया कि इस दौरान 65 स्वयंसेवकों ने पूरे गांँव में स्वच्छता अभियान चलाया। सड़कों, नालियों को साफ किया, तालाब, पेयजल स्थलों, सार्वजनिक भवनों, मन्दिरों के आस-पास साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की जरुरत बताई। इस दौरान रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ग्रामवासियों को मनोरंजन के साथ स्वच्छता, नशामुक्ति, मतदान का महत्व, लैंगिक भेदभाव से जुड़े विषयों पर नाटक प्रस्तुत कर जागरुक करने का प्रयास किया। बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत डाॅ.भुवाल सिंह ठाकुर, डाॅ.अम्बरीश त्रिपाठी, त्रिलोक टंडन ने स्वयंसेवकों एवं विद्यालय के छात्र -छात्राओं के व्यक्तित्व विकास, कैरियर गाइडेन्स एवं जल संरक्षण जैसे विषयों पर गहरी समझ पैदा की।
इस शिविर का समापन समारोह 03.01.2019 को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरबसपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरबसपुर के सरपंच एवं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हेमशंकर साहू ने कहा कि सात दिवस मे ही स्वयंसेवकों ने कठोर परिश्रम एवं प्रतिभा के बल पर सभी ग्रामवासियों के दिलों में खास जगह बनायी है। इन स्वयंसेवकों ने गांव की साफ-सफाई कर स्वच्छता का जो संदेश दिया है उसे हम सभी अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि जो कार्य कई वर्षों में काफी पैसा खर्च कर भी नहीं हो पाया था, उसे स्वयंसेवकों ने सात दिनों में ही कर दिखाया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य (श्रीमती) शीला साहू ने स्वयंसेवकों के अनुशासन एवं समाजसेवा के प्रति इनके लगन को सराहा। विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रहास साहू ने स्वयसेवकों के कार्याें की सराहना की तथा ग्राम वासियों को इनके निःस्वार्थ कार्यों से सीख लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्वा चन्द्राकर ने छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों को इस बात के लिए बधाई दिया की आप लोगों ने ज्ञान को पुस्तकों तक सीमित न रख कर समाज के बीच रहकर उसे व्यवहारिक रुप प्रदान किया तथा समाज सेवा की। प्राचार्य ने कहा कि हमारा महाविद्यालय सतत् ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ समय, व्यक्तित्व विकास एवं प्रतिभा निखारने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। रा.से.यो. कार्यक्रम अधि. डाॅ.अभिषेक पटेल ने रा.से.यो. शिविर के सफल संचालन के लिए सरपंच, पंच, ग्रामवासियों एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं अनुशासित स्वयंसेवकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।