‘‘ आतंकवाद-विरोधी-दिवस 2019 ’’
इस महाविद्यालय में दिनांक - 21 मई 2019 को ‘‘आतंकवाद-विरोधी-दिवस’’ मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने आतंकवाद - विरोधी शपथ दिलाई जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक गण, महाविद्यालयीन कर्मचारी एवं छात्र - छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो.डी.एस.सहारे, सहायक प्राध्यापक समाजषास्त्र एवं डाॅ.ए.के.पटेल, सहायक प्राध्यापक हिन्दी ने आतंकवाद के खतरे विषय पर व्याख्यान दिये।