शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के छात्र - छात्राओं द्वारा खर्रा गांव में चलाया गया स्वच्छता अभियान एवं किया गया नुक्क्ड़ - नाटक का प्रदर्शन
दिनांक 21 सितम्बर को गोद ग्राम खर्रा में स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण अभियान, वृक्षारोपण अभियान एवं पोषण अभियान चलाया गया। महाविद्यालय के छात्र - छात्राएं एवं रा.से.यो. के स्वयं सेवकों ने घर -घर जाकर स्वच्छता एवं जल संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर प्लास्टिक, पाॅलिथिन कचरे के निपटारे के बारे में भी ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। छात्र - छात्राओं ने स्वच्छता, पोषण एवं प्लास्टिक कचरे के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा पोषण एवं गांधी जी के विचारों से ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिए नुक्क्ड़- नाटक का आयोजन किया गया।
जल संरक्षण एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया जिसके अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खर्रा के प्रांगण में आम, कटहल, गुलमोहर आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.डी.आर.मेश्राम, डाॅ.के.डी.चावले, श्री डी.एस.सहारे, डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद, डाॅ.अभिषेक पटेल, श्री त्रिपुरेश पाठक, पंचायत रोजगार सहायक अनेश्वर निषाद, पंच श्री तामेश्वर कुमार सहित गांव के अन्य गणमान्य नागरिक युवक, बच्चे एवं भारी संख्या में महाविद्यालय के छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए।