महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर गांधी जी के विचारों को जनजन तक पहुंचानें के उद्देश्य से दिनांक 30.09.2019 से 08.10.2019 तक महाविद्यालय में निम्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बघमरा एवं खर्रा गांव के मुख्य सड़क पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। गांव के लोगों को प्लास्टिक कचरे के निस्पादन के प्रति जागरूक किया गया। तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले हानियों एवं उनके विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई। एवं महाविद्यालय प्रांगण की सफाई की गई।
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक - 30.09.2019 को भाषण, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्लास्टिक एवं पी.ओ.पी. की मूर्ति के स्थान पर मिट्टी की मूर्ति को बढ़ावा देने के लिए दिनांक - 01.10.2019 को बालोद क्षेत्र के वरिष्ठ मूर्तिकार श्री हेमलाल कुम्भकार जी ने मिट्टी की मूर्तिकला और पर्यावरण विषय पर व्याख्यान दिया। साथ ही मिट्टी के दिए, सूर्य, अगरबत्ती स्टैंड, खिलौने आदि बना कर छात्र -छात्राओं को दिखाए। इस अवसर पर अन्य मूर्तिकारों श्री जीवनलाल कुम्भकार, श्री अश्वनी सर्पे, श्री मनहरण कुम्भकार ने भी अपनी कला का प्रदर्षन किया।
दिनांक - 02 अक्टूबर 2019 को महाविद्यालय में गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री होरी लाल देवांगन जी ने गांधी जी के विचारों को आज के समय एवं समाज के संदर्भ में कैसे अपनाएं, विषय पर व्याख्यान दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने गांधी जी के विचारों को व्यवहार में उतारने का संदेश दिया। इसके उपरान्त रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र - छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले हानिकारक प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया।