NSS शिविर हीरु खपरी 2019
सात दिवस तक चलाया गया स्वच्छता अभियान
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन दिनांक 20.11.2019 को सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार साहू, सरपंच, किलेपार एवं विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य मालती संदीप जोशी, श्री वेद प्रकाश साहू, सरपंच, तवेरा एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अनिता उइके थी।
दिनांक 14 से 20 तक ग्राम - खपरी हीरू में रा.से.यो. के 55 से अधिक स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अभिषेक पटेल के मार्गदर्शन में गहन स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग एवं नशामुक्ति अभियान को सफलता पूर्वक चलाया। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अभिषेक पटेल ने बताया कि जिन उद्देश्यों को लेकर यह शिविर शुरू किया गया था उसमें यह पूर्णतः सफल रहा। छात्र - छात्राओं को एक साथ रहकर कार्य करने, सिखने की भावना ने उसमें समानता, एकता, मानवता की भावना मजबूत बनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जहाँ स्वयंसेवकों को अपनी प्रतिभा एवं कला को दिखाने का अवसर मिला वहीं दूसरी तरफ गांव के बच्चे से लेकर महिलाएं, वृद्ध तक को, स्वच्छता, नशामुक्ति जैसे गंभीर विषयों पर जागरूक किया गया। बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत विविध क्षेत्र के विशेषज्ञों का व्याख्यान सुनने का मौका मिला। डाॅ. त्रिलोक टंडन ने जहाँ एड्स के प्रति जागरूक किया वहीं डाॅ. अम्बरीश त्रिपाठी ने साहित्य एवं समाज के संबंधों पर प्रकाश डाला। श्री रोहित मालेकर, थाना प्रभारी, गुण्डरदेही ने साइबर क्राइम, एवं मोबाईल के दुरूपयोग के प्रति युवाओं का मार्गदर्शन किया। डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद ने अंग्रेजी भाषा एवं रोजगार तथा व्यक्तित्व विकास विषय पर अपनी बात रखी। श्री त्रिपुरेश पाठक ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को परिचय कराया। दिनांक 18.11.2019 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवा का वितरण किया गया।
समापन समारोह के अवसर पर अतिथियों एवं ग्राम वासियों ने स्वयंसेवकों के निःस्वार्थ समाज सेवा एवं अनुशासन की प्रशंसा की। सरपंच श्री शिव कुमार साहू ने इस शिविर को ग्राम - खपरी के लिए एक उपलब्धि बताया तथा स्वयंसेवकों की सेवा भावना की सराहना की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने अपने महाविद्यालय के स्वयंसेवकों की अनुशासन, सेवा भावना को ग्रामवासियों एवं समाज के लिये अनुकरणीय बताया। अतिथियों ने स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किये।