एक दिवसीय मार्गदर्शन कार्यशाला 2019
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में दिनांक - 08.11.2019 को छात्र - छात्राओं के लिए एक दिवसीय मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्र - छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में " सुपर 30 - छू लो आसमान " ग्रुप का गठन किया गया है। जिसमें यू.पी.एससी., सी.जी.पी.एससी, सी.जी.व्यापम, रेल्वे एवं बैंकिग से जूडे़ परीक्षाओं की तैयारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। एकलव्य आई.ए.एस. के डायरेक्टर श्री आशीष कुमेटी एवं वहां के फैकेल्टी श्री शीबू मिर्जा एवं श्री श्रवण साहू ने छात्र - छात्राओं को उक्त परीक्षाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही छात्र - छात्राओं को बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने छात्र - छात्राओं को केवल सिलेबस तक सीमित न रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार रहने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुपर - 30 ग्रुप के संयोजक डाॅ.अभिषेक कुमार पटेल ने के छात्र - छात्राओं को सभी तरह के आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराने तथा समय - समय पर विशेष कक्षाओं के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत किया। इस मार्गदर्शन कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री पंकज चौधरी का विशेष योगदान रहा।