’’ युवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया यातायात जागरूकता कार्यशाला ’’
शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अतिथि वक्ता श्री रोहित मालेकर, थाना प्रभारी, गुण्डरदेही ने बताया कि बालोद जिला पूरे राज्य में यातायात दुर्घटना में होने वाली मृत्यु में चौथा स्थान रखता है, जो कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है यातायात के नियमों का पालन नहीं करना। इन्होनें बताया कि शराब पी कर या मोबाइल पर बातें करते हुए कभी भी गाड़ी न चलाएं। इन्होंने युवाओं को हेलमेट पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस रखने, बीमा कराने के साथ ही सड़क पार करते समय जेब्रा क्रासिंग के उपयोग पर बल दिया।
युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से छात्र - छात्राओं को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने बताया कि स्वामी जी बड़े लक्ष्य के लिए युवाओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और मजबूती पर विशेष बल देते थे। स्वामी जी सर्वधर्म सम्मान की बात करते थे जो कि आज के समय में सबसे जरूरी है। सभी धर्म के लोग आपस में प्रेम से रहे । इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.के.डी.चावले ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.अभिषेक पटेल ने युवाओं को स्वामी जी के आदर्शों पर चल कर समाज सेवा के साथ स्वयं के लिए बड़े लक्ष्य प्राप्त करने का आवाह्न किया। साथ ही इस कार्यक्रम में आये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.डी.आर.मेश्राम, श्री डी.एस.सहारे, डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद, समस्त अतिथि प्राध्यापक, कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।