‘‘ शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही एवं पुलिस थाना, गुण्डरदेही के संयुक्त तत्वाधान में किया गया यातायात जागरूकता रैली का आयोजन ‘‘
यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 17.01.2020 को शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही और पुलिस थाना, गुण्डरदेही के संयुक्त तत्वाधान में एक यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के प्रांगण से प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चंद्राकर एवं थाना प्रभारी, गुण्डरदेही श्री रोहित मालेकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकगण तथा छात्र - छात्राएं भी रैली में सम्मिलित हुए। रैली के दौरान छात्र - छात्राओं ने नागरिकों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करने के लिए नारे भी लगाए। रैली मुख्य मार्ग से होती हुई बस स्टैण्ड तक पहुंची। थाना प्रभारी श्री रोहित मालेकर ने समापन समारोह में उपस्थित व्यक्तियों को भी संबोधित किया और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद एवं डाॅ. अभिषेक पटेल ने भी छात्र - छात्राओं को यातायात नियम का पालन करने की बात कही।