‘‘ शासकीय महाविद्यालय गुण्डरदेही को मतदाता जागरूकता के लिए बालोद जिला में मिला प्रथम स्थान आयोजित किए गए कई कार्यक्रम ’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के स्वीप प्लान की नोडल अधिकारी डाॅ. (श्रीमती) निगार अहमद को मतदाता जागरूकता अभियान के शानदार क्रियान्वयन के लिए बालोद जिले में प्रथम स्थान का पुरस्कार प्रदान किया गया। बालोद जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने 7000 रू. और प्रशस्ति पत्र देकर डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद को सम्मानित किया। डाॅ.के.डी.चावले एवं सहायक प्राध्यापक श्री डी.एस. सहारे को मास्टर ट्रेनर के रूप में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अनुविभागीय अधिकारी प्रियंका वर्मा द्वारा सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने उक्त सभी अधिकारियों को बधाई दी। उनके मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के द्वारा इस महाविद्यालय में और भी कार्यक्रम कराये गये। जिसके अंतर्गत मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संदीप साहू का रहा वही निबंध में कु. लक्ष्मी साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. ए.के. पटेल के नेतृत्व में ग्राम कांदुल में ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं ” की थीम पर जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री चन्द्रहास साहू एवं युवा कार्यकर्ता दानेश्वर की सक्रिय भागीदारी रही।