वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2020
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी, विधायक, विधानसभा क्षेत्र, गुण्डरदेही ने विश्वविद्यालयीन परीक्षा में मेरिट सूची में आने वाले चार छात्र -छात्राओं कु.तामेश्वरी, विजय कुमार, कु.बबली तथा कु. मालती को एवं महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं खेलकूद, साहित्यिक, पाककला एवं सांस्कृतिक आदि में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हे आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया। कोई भी समस्या आने पर उनके निवारण के लिए सदैव तत्पर रहने एवं युवाओं के साथ हमेशा खड़े रहने की भी बात कही। अगले सत्र से बी.ए. में हिन्दी साहित्य एवं भूगोल तथा बी.एससी. में मैथ्स ग्रुप प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अघ्यक्ष श्री संजय साहू ने किया। इन्होनें महाविद्यालय के समग्र विकास एवं समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास तेज करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार इस अवसर पर पधारे विशिष्ट अतिथि श्री के.के. राजू चन्द्राकर ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। यह महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसमें महाविद्यालय के कर्मठ प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ कैरियर गाइडेन्स IAS, PSC परीक्षाओं के लिये मार्गदर्शन, व्यक्तित्व विकास के लिये विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं समाजसेवा से जोड़ने का सतत् प्रयास जारी है।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक, नृत्य संगीत एवं नाट्य विधा, पंथी नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ.के.डी.चावले ने किया। छात्र संघ अध्यक्ष कु.भुनेश्वरी, ने स्वागत भाषण दिया तथा छात्रसंघ सचिव कु. खुशबू साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया। छात्रसंघ उपाध्यक्ष, सहसचिव एवं कक्षा प्रतिनिधि की भी भागीदारी रही।
इस अवसर पर जनभागीदारी प्रबंधन समिति के सदस्य श्री यशवंत गुप्ता, श्री लोकेश साहू, श्री रविराय, श्री रामसेवक निषाद, श्री दिलीप यादव, श्रीमती गिरजा कोसरिया, श्री विजय कुमार कश्यप, श्री अविनाश साहू, श्री फैज बख्श, तेजप्रताप, डिकेन्द्र चन्द्राकर, गुण्डरदेही थाना प्रभारी श्री रोहित मालेकर, वरिष्ठ प्राध्यापक एवं छात्र संघ प्रभारी डाॅ.डी.आर.मेश्राम, श्री डी.एस.सहारे, डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद, डाॅ.अभिषेक कुमार पटेल एवं अतिथि व्याख्याता डाॅ.पूजा सिंह, डाॅ.तृप्ति राजपूत, प्रो.निशा देशलहरे, प्रो.नेहा कुंजाम , डाॅ.पोखराज शर्मा, प्रो.दीपक सिंह, प्रो.थान सिंह साहू, बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र - छात्राएं, रा.से.यो. के स्वयं सेवक महाविद्यालयीन कर्मचारीगण एवं नगरवासी उपस्थित थे।